कोरोना को लेकर एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना दुबारा घातक अटैक कर सकता है। ये स्टडी एंटीबॉडी को लेकर की गई है। वैज्ञानिकों ने कहा कि लोगों को खुद की प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करनी होगी। दरअसल स्टडी में सामने आया है एंटीबॉडी की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो रही है। हालांकि पहले ऐसा लग रहा था कि एक बार कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को दोबारा इसका खतरा कम है। ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके व्यक्ति में एंटीबॉडी तेजी से घट रहे हैं और इसी कारण से वे कोरोना की चपेट में दोबारा आ सकते हैं।