इस्लाम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों की टिप्पणी पर इस्लामिक देशों में विरोध | भारत ने इस्लामी चरमपंथ पर फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के कड़े रुख के बाद पर्सनल अटैक की कड़ी निंदा की

Patrika 2020-10-29

Views 18

भारत ने इस्लामी चरमपंथ पर फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों के कड़े रुख के बाद पर्सनल अटैक की कड़ी निंदा की है। भारत ने इम्मैन्युअल मैक्रों के खिलाफ पर्सनल अटैक को अंतरराष्ट्रीय विमर्श के सबसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन बताया है। विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में जारी एक बयान में बर्बर आतंकवादी हमले की भी निंदा की, जिसमें फ्रांस के एक शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी वजह से और किसी भी परिस्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता। बयान में कहा गया है, 'हम राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों पर अस्वीकार्य भाषा में किए गए व्यक्तिगत हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय विमर्श के सबसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन है। भारत से मिले समर्थन पर फ्रांस ने भी आभार जताते हुए कहा कि दोनों देश आतंकवाद की लड़ाई में एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं। इस बीच ट्विटर पर #India Stands With France ट्रेंड हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS