सुवासरा। सुवासरा शामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बोरवनी में कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने इस वर्ष अल्पवर्षा के चलते खराब सोयाबीन की फसल के मुआवजे की मांग मंत्री से की। ग्रामीणों ने कहा कि आप मंत्री हैं, मंत्री रहते हुए ग्रामीणों और किसानों के लिए क्या किया? यह बात सुनकर मंत्री अपने वाहन में बैठकर वहां से खिसक लिए। मंत्री के वाहन ने बैठते ही ग्रामीणों ने जय-जय कमलनाथ के नारे लगाना शुरू कर दिए। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस चुनाव में मतदाता पूरी तरह मौन है। लेकिन हरदीप सिंह के लगातार हो रहे विरोध के बाद अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कुर्सी बचती है या हमेशा के लिए खिसक जाती है। इसका फैसला अब क्षेत्र के जागरूक मतदाता ही करेंगे। 'मंत्री हरदीपसिंह को बताया रावण' - उल्लेखनीय है कि मंदसौर जिले की सुवासरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग का चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह विरोध हो रहा है।