MI vs RCB : Steve Smith की तरह बैटिंग करते हैं Bangalore के ओपनर Joshua Phillipe| वनइंडिया हिंदी

Views 73

RCB Opener batsman Joshua Phillipe played a brilliant innings against Mumbai Indians. Joshua Phillipe, who replaced Aaron Finch against Mumbai Indians, scored 33 runs off just 24 balls with four boundaries and a six. Joshua Phillipe surprised everyone with his batting style as fans started to compare him with Steve Smith. Australian young batsman has stance and shots like Steve Smith and also he looks like Australian Legend.

एक स्टीव स्मिथ कम थे क्या जो तीसरा भी आ गए. जी हाँ, तीसरा क्योंकि दूसरा तो मार्नस लबुशेन हैं. तीसरा स्टीव स्मिथ जोशुआ फिलिपे हैं. जो पूरी तरह से स्टीव स्मिथ की कॉपी करते हैं. जिस तरह स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करते हैं. हुबहू स्मिथ की तरह जोशुआ फिलिपे भी बल्लेबाजी करते हैं. वही स्टांस और उसी इंटेंट के साथ बल्लेबाजी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब ओपनिंग करने के लिए जोशुआ फिलिपे उतरे तो कमेंटेटर देखकर हैरान रह गए. कि ये आरसीबी की जर्सी में कहीं स्टीव स्मिथ तो बल्लेबाजी नहीं कर रहे. वैसे ये पहला मर्तबा नहीं है जब जोशुआ फिलिपे को स्टीव स्मिथ की फोटोकॉपी कहा गया हो.

#IPL2020 #JoshuaPhillipe #SteveSmith

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS