The Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar thanked Governor Bhagat Singh Koshayari for sending him a copy of his coffee table book, but not before mocking him. Interestingly, the swipe comes after his scathing attack on the Governor over the use of language he chose in the letter he had sent to Chief Minister Uddhav Thackeray.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 'कॉफी टेबल बुक' नाम से एक किताब लिखी है, जिसका 11 सितंबर को विमोचन किया गया. भगत सिंह कोश्यारी ने बतौर राज्यपाल एक साल के अपने कार्यकाल को पूरा करने के बाद ये किताब लिखी है. वहीं, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने राज्यपाल पर निशाना साधा है. एनसीपी नेता ने भगत सिंह कोश्यारी को चिट्ठी लिखी है और उनकी किताब पर तंज कसा है.
#SharadPawar #BhagatSinghKoshyari #OneindiaHindi