इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर के निर्देश के बाद आगामी त्योहारों को देखते हुए भरथना थाना पुलिस ने भरथना कस्बे में पैदल मार्च निकाला जिसके तहत लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है आप देख सकते है इन तस्वीरों में यह तस्वीर है भरथना कस्बे की जहां पर भरथना कोतवाल साहब है जो कि खुद कस्बे का जायजा लेते हुए नजर आए और लोगों को मास लगाने की हिदायत दी|