हाथरस कांड पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान

Patrika 2020-10-28

Views 1

हाथरस कांड पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान
#hathras kand pr bole #Chhatriya mahasabha #rastriya adhyaksh
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर स्थित राजपूताना होटल में आयोजित की गयी प्रेस बार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंअर हरिवंश राय सिंह ने बड़ा व्यान दिया है की हाथरस कांड की मृतका के चरों आरोपियों में से संदीप नामक आरोपी से प्रेम सम्बन्ध थे | और दोनों गन्ने के खेत में थे उसे भाई ने देख लिया और उससे मारा पीटा गया । और हमारी टीम वहां गई थी उन्होंने वहां पर पता किया लेकिन इस मामले पर इतना हो-हल्ला बना दिया गया | वहां कहीं राहुल गांधी या रहे कहीं प्रियंका गांधी आ रहीं यह नेता आ रहे और वह नेता आ रहे है | मुख्यमंत्री जी को बदनाम करने की बहुत कोशिश की गई | उसमें तमाम हल्ला हुआ लेकिन मुझेे पूरा विस्वास है कि केस में वही होगा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया बाली कहाबत साबित होगी |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS