ग्रेटर नोएडा। खबर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से है। यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं। वह एक्सप्रेस वे पर ट्रकों को अपना निशाना बनाते हैं। हमने उनके पास से एक चोरी की बाइक, बुलेट बाइक, 2 देसी कट्टे कारतूस के साथ बरामद किए हैं।