बिहार के मुंगेर में दशहरा पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और लोगों में हिंसक झड़प हुई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 स्थानीय लोग घायल हो गए. बता दें विसर्जन में जमकर बवाल कटा गया और फायरिंग भी हुई. घटना सोमवार देर रात बड़ी देवी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटी है.
#Biharnews #Mungerrucks #Mungerdurgaidolimmersion