Neha Kakkar Rohanpreet Grand Reception में खींचते दिखे एक दूसरे के गाल VIRAL VIDEO | Boldsky

Boldsky 2020-10-27

Views 47

Neha Kakkar Rohanpreet Grand Reception में खींचते दिखे एक दूसरे के गाल VIRAL VIDEO बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ शादी कर चुकीं हैं और शादी के बाद उनके नए नए फोटोज चर्चाओं में छाये हुए हैं। वैसे नेहा ने धूमधाम से शादी की है और यह शादी उन्होंने मशहूर पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत संग की है। वैसे नेहा का ससुराल में धूमधाम से स्वागत हुआ जिसकी तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही है। इस समय नेहा कक्कड़ अपने ससुराल पहुंच चुकी है और वहां से उनकी नयी नयी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जो बेहतरीन है।वैसे ससुराल में नेहा का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। वहीं उनके वेलकम का एक वीडियो भी इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। ससुराल में जाकर भी नेहा कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज का जादू दिखाया। वहां भी उन्होंने गाना गाया जो बेहतरीन रहा। ससुराल के इवेंट के लिए नेहा कक्कड़ ने सफेद रंग के डिजायनर लहंगे को पहना जो दिलकश लग रहा था। वहीं आप देख सकते हैं इस लहंगे के साथ नेहा कक्कड़ ने हैवी ज्वेलरी पहनी थी।

#NehaKakkarRohanpreetCuteReceptionVideoViral

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS