मेरठ। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही मिशन शक्ति की शुरूआत करके महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को रोकने का दावे कर रही है, लेकिन महिला अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां 26 अक्टूबर की शाम श्मशान घाट में एक बोरी में खून से सनी महिला की लाश टुकड़ों मे मिली है। वहीं हत्यारोपी पहचान छिपाने के लिए शव से गर्दन को काटकर अपने साथ ले गया। वहीं, शव मिलने सूचना पर एसपी सिटी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कातिल का सुराग तलाश रही है।