नवरात्रों में पूजने की बजाए फिल्मों में महिलाओं का अपमान क्यों? नवरात्रि की आस्था पर चोट क्यों? हिंदू देवी-देवताओं का अपमान आखिर कब तक? इन मुद्दों पर कानपुर के दर्शक संजय कुमार सिंह ने कहा, बॉलीवुड का मकसद क्या है? आपका मकसद सिर्फ समाज को संदेश देना है. आपका जीवन में सिर्फ एक लक्ष्य होना चाहिए- समाज में सकारात्मक संदेश देना.
#नवरात्रि_पर_निशाना #DeshKiBahas