370 की आड़ में देश विरोधी काम कौन कर रहा है? क्या महबूबा मुफ्ती की होगी गिरफ्तारी? इस मुद्दे पर रक्षा विशेषज्ञ रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा, दो खानदानों ने जम्मू-कश्मीर के लिए दिल्ली से बहुत पैसा खाया है. ये लोग हुर्रियत के एजेंडे को सपोर्ट करते रहे और देश के साथ धोखेबाजी करते रहे. केंद्र से मिला पैसा ये अपने ऊपर खर्च करते रहे और देश को धोखा देते रहे. जब से ये लोग नजरबंद हुए थे तब से जम्मू-कश्मीर में काफी शांति थी. ये देश के गद्दार हैं. इन लोगों ने खाया तो देश का है और गाया पाकिस्तान का है. #Why370 #DeshKiBahas