Know how the lives of 4 youth changed in Bamoli village of Kotdwar in Uttarakhand
कहते है अगर कुछ करने का जज्बा हो तो मंजिल आपको जरुर मिलती है.. जी हां हम आपको उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल उन युवाओं से मिलाने जा रहे है जिन्होंने गोबर से कई लोगों की जिंदगी बदल दी है। अब आप सोच रहे होंगे की गोबर से कैसे जिंदगी बदल सकती है। दरअसल उत्तराखंड के गांव बमोली के रहने वाले चार युवकों की कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में अपनी रोजी रोटी से हाथ धोना पड़ा। जिसके बाद इनकी जमा पूंजी खत्म हो गई और इनके सामने परिवार को दो वक्त की रोटी खिलाने की समस्या खड़ी हो गई । इस बीच सतपुली की रहने वाली नीलम सिंह नेगी 'नीलकंठ' इन युवाओं के लिए उम्मीद की नई किरणें लेकर आईं। नीलम 'सीएससी वैली' नाम की संस्था से जुड़ी हैं। उन्होंने चारों युवकों को गोबर से दीपक बनाने के लिए तैयार किया।
#Deepak #Uttarakhand #OneIndiaHindi