The Royal Challengers Bangalore pacer Navdeep Saini is doubtful for the game against Mumbai Indians after sustaining an injury in his right hand. Saini split the webbing of his right hand during the game against Chennai Super Kings. He tried to stop the ball while bowling the 18th over of CSK’s innings.
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार झेलनी पड़ी, इस मैच में हारने के बाद आरसीबी को एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में उनका दाहिने हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया। जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा था। रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के दौरान 18 वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैनी अपना दाहिना अंगूठा चोटिल कर बैठे। इसक बाद वह मैदान से बाहर चले गए। टीम के फिजियो इवान स्पिचली ने उनके चोट पर बड़ी जानकारी दी है।