जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरबो की धूम दिखी। नवरात्रा के प्रारंभ होने ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना कर 9 दिन से गरबे का आयोजन किया। आज गांव में शोभायात्रा निकालकर मूर्ति विसर्जन किया। असावती में भी गरबा मंडल के युवाओं द्वारा डीजे की धुन पर नगर में भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन की।