विजयादशमी पर्व पर आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी ने पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया। आईजी ने कहा कि आज शस्त्र ही इसलिए चलाये की, पुनः साल भर में शस्त्र ना चलाने का मौका आये। विजयादशमी के अवसर पर आज उज्जैन पुलिस लाइन में पंरपरा अनुसार आज शस्त्र पूजन कर हर्ष फायर किया, अश्व को गुड़ खिलाकर, वाहनों का भी पूजन किया गया ,इस मौके पर आईजी व एसपी ने कहा कि शस्त्र ही इसलिए चलाये की, पुनः साल भर में शस्त्र ना चलाने का मौका आये । इस मौके पर आईजी राकेश कुमार गुप्ता, होमगार्ड डिवीजन कमांडेड प्रीति बाला सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया, उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ,एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह, आकाश भूरिया, डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर, अरविंद तिवारी, सीएसपी हेमलता अगरवाल, आईपीएस अफसर रविंद्र वर्मा, आर आई जयप्रकाश आर्य, सहित संपूर्ण पुलिस बल के साथ शस्त्र पूजन अर्चना कर शासन द्वारा बनाई गई गाइडलाइंस का पालन करने का संदेश दिया। इसके बाद सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हर्ष फायरिंग किया।