पिता ने ही मारी थी बेटी को गोली, यह है पूरा मामला
#Pita ne hi #beti ko mari thi #Goli #Yah hai mamla
फिरोजाबाद। नवरात्रि में अष्टमी की आधी रात को घर में घुसकर छात्रा की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश का दिया है। छात्रा की हत्या उसके पिता ने ही की थी। हिरासत में लिए गए तीनों नामजद निर्दोष थे। आरोपित पिता ने भी गुनाह कबूल कर लिया है। शुक्रवार रात लगभग 12 बजे शहर के रसूलपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गली नम्बर दो में रहने वाले बैटरी स्क्रैप कारोबारी अजय खटीक की 17 वर्षीय बेटी ईशु चक की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। ईशु 12वी की छात्रा थी और गोली उसके सिर में मारी गयी थी। अजय खटीक ने बैटरी स्क्रैप कारोबारी 25 वर्षीय मनीष चौधरी, सोपाली यादव, गौरव चक व अन्य तीन चार के खिलाफ घर में घुसकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार देर रात मनीष को हिरासत में ले लिया था। वह घटना में शामिल होने से लगातार इंकार कर रहा था, वहीं सोपाली और गौरव को शनिवार रात हिरासत में लिया। छात्रा के पिता अजय और उसके भाई विजय व पिता के बयानों से पुलिस का शक गहराता गया