जेवरात बंटवारे में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारी

Patrika 2020-10-26

Views 1

फ़िरोज़ाबाद में जेवर बटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया।और सगे छोटे भाई ने प्लाट पर मौजूद बड़े भाई को गोली मारकर घायल कर दिया।इतना ही नही बीच बचाव में आये उसके साले को भी फरसा मारकर घायल कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर भेज दिया।मोके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फ़िरोज़ाबाद जिले में एक बार फिर खून के रिश्तों में खूनी खेल खेला गया ।घटना फिरोजाबाद के थाना नारखी के गाव बोहरनपुर की है।जहा पिछले कई दिनों से जेवर बटवारे को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा था।आज देर शाम 50 बर्षीय राजबीर अपने प्लाट पर लेटे थे।तभी उसके छोटे भाई भूमिपाल और तेजपाल हाथ मे तमंचा लेकर पहुंचे।और राजवीर को गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर भूमिपाल ने राजवीर को गोली मार दी।बीच बचाव करने आये राजवीर को भी फरसा मारकर घायल कर दिया।और मोके से फरार ही गए।घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।इसकी सूचना 112 पुलिस को मिली।सूचना के बाद 112 नंबर और नारखी पुलिस मोके पर पहुंची।और दोनों घायलों को फिरोजाबाद के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS