रावण दहन के साथ ही कोरोना का भी दहन - डीएम
#Ravan dehan #ke sath hi #Corona ka bhi dahan #Dm
गाजीपुर में कोविड 19 के गाइड लाइंस के अनुसार इस बार गाजीपुर के लंका मैदान में 20 फिट के रावण का दहन संयुक्त रूप से डीएम-एसपी ने रावण का दहन कर परंपरा को आगे बढ़ाया गया। दरअसल गाजीपुर के रामलीला मैदान में प्रत्येक साल 70 फीट का रावण दहन होने का कार्यक्रम होता रहा है और लंका मैदान में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होती थी। लेकिन कोविड-19 की वजह से इस साल मात्र 20 फीट के रावण का दहन किया गया। रावण दहन के दौरान रामलीला कमेटी, जिला प्रशासन और भारी फोर्स के बीच किया गया । रावण दहन के दौरान खास बात यह रही कि रावण भी कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क का किया था। इस दौरान डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने जनपदवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि इस बार कोविड 19 के मद्देनजर जनता से अपील की गई थी। जनपदवासियो ने मेरे अपील का पालन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि परंपरागत तरीके से आसत्य पर सत्य की विजय हुई है। इस बार रावण दहन के साथ कि कोविड 19 का भी धीरे धीरे दहन होगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपदवासियों से दशहरा पर भीड़ न लगाने की अपील की गई थी। जिसका जनपदवासियों ने भी बखूबी पालन किया है। इस दौरान एसपी ने भी जनपदवासियों को शुभकामनाये दी।