नर्सेज भर्ती 2018— कई अभ्य​र्थी नहीं भर पा रहे विकल्प

Patrika 2020-10-25

Views 26

जयपुर। नर्सिंग भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर पदस्थापन देने के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इसमें पहले ही दिन कई अभ्यर्थियों को परेशानियां आई। दरअसल यह विकल्प ऑनलाइन मांगे गए हैं। सुबह 10 बजे से ऑप्शन भरने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद से कई जगहों पर यह वेबसाइट ना खुलने की शिकायतें मिली। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने विकल्प पत्र भर दिया तो अंतिम प्रिंट के समय वहां जॉइनिंग डेट अपने आप गलत होने की शिकायत भी की। इस कारण से अभ्य​र्थी अब ऑप्शन भरने की प्रक्रिया की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल अभ्यर्थी 26 अक्टूबर को रात 12 बजे तक यह ऑनलाइन ऑप्शन भर पाएंगे। इन तीन दिनों में चयनित नर्सेज भर्ती 2018 नर्स ग्रेड ​सेकंड और एएनएम अभ्यर्थियों को इच्छित स्थान पर नियुक्ति के लिए ऑप्शन भरने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं राजस्थान की वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। यहां कई गलतियां हो रही हैं, लेकिन अभ्यर्थियों के पास इसमें सुधार की कोई सुविधा नहीं है। विभाग ने सुधार के लिए कोई विकल्प यहां नहीं दिया है। इससे राज्यभर के अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। कई अभ्यर्थियों ने निदेशालय को मेल कर सूचना भी दी, लेकिन अब तक समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया है।
12 हजार अभ्यर्थी
इन चयनित नर्सेज भर्ती 2018, नर्स ग्रेड ​सेकंड और एएनएम अभ्यर्थियों की संख्या 12 हजार है। राज्यभर से 12 हजार अभ्यर्थी पदस्थापन के लिए विकल्प भर रहे हैं। हालांकि इससे पहले कोरोना काल में इन्हें जॉइनिंग दे दी गई थी, लेकिन तब चिकित्सा विभाग मेरिट के आधार पर इन्हें पदस्थापन नहीं दे पाया था। अब जॉइनिंग के 6 महीने बाद पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस जॉइनिंग को लेकर भी अभ्य​र्थियों की शिकायत जारी है।

अलग—अलग हुई थी जॉइनिंग
राजस्थान नर्सिंग सीधी भर्ती 2018 संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी ने बताया कि इस भर्ती में 28 अप्रेल को जॉइनिंग डेट दी गई। जब कुछ अभ्यर्थियों जॉइन कर लिया, तब कई अभ्यर्थी कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण जॉइन नहीं कर पाए। तब विभाग ने आदेश निकाला कि जॉइन करने से वंचिम अभ्यर्थियों को बाद में जॉइनिंग दे दी जाएगी। फिर बचे अभ्यर्थियों को 5 अगस्त को जॉइनिंग दी गई। इस कारण एक ही भर्ती के अभ्यर्थियों में सीनियर और जूनियर भर्ती हो गई। जिन अभ्यर्थियों ने अप्रेल में जॉइन कर लिया था, उन्हें जुलाई में ही पहला इं​क्रीमेंट मिल गया, जबकि अगस्त वालों को यह लाभ नहीं मिल पाया। इस कारण अभ्यर्थी जॉइनिंग डेट एक ही मानने की मांग कर रहे हैं।

इनका कहना है
सुबह 10 बजे से ही वेबसाइट पर ​विकल्प भरने का इंतजार कर रही थी। शाम तक ही लिंक ओपन नहीं हो पाया और विकल्प नहीं भर पाई।
कुसुम मीना, यूटीबी नर्सेज अभ्यर्थी


विकल्प पत्र भरा तो उसमें जॉइनिंग डेट सही लिखी, जैसे ही स​बमिट किया तो जॉइनिंग डेट की जगह अपने आप बर्थ डेट आ रही है। इसके बाद एडिट नहीं हुआ, इस कारण फार्म गलत भरा गया।
मजहर बेग, नर्सेज अभ्यर्थी

हमने राज्य सरकार को पत्र लिखकर नर्स ग्रेड सैकंड सीधी भर्ती 2018 के पात्र संविदा नर्सेज का कार्यग्रहण अप्रेल से मानने की मांग की है। इस भर्ती के सभी नर्सेज को 28 अप्रेल को जॉइन करना था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कई संविदाकर्मी कार्यग्रहण नहीं कर पाए थे। एक ही भर्ती क

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS