अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने
देशवासियों को दशहरे की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि दशहरा संकटों
पर जीत का भी पर्व है. पीएम ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का
पर्व तो है ही, साथ ही ये त्योहार संकटों पर जीत का भी उत्सव है.