कांधला कस्बे के कैराना रोड स्थित ग्राम सल्फा प्रधान के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिछड़ा आयोग सदस्य डाक्टर रामजी लाल कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जायेगा। बैठक में दर्जनों लोग मौजूद रहे। कस्बे के कैराना रोड स्थित सल्फा ग्राम प्रधान नीरज मलिक के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के पिछड़ा आयोग सदस्य डाक्टर रामजी लाल कश्यप ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जायेगा। उन्होंने बताया क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी गांवों में पार्टी के ग्राम संयोजक बनाए जायेंगे। ग्राम संयोजकों की देख-रेख में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव लड़े जायेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारी करने का अह्वान किया है। बैठक में सह संयोजक दामोदर सैनी, जिला पंचायत वार्ड संयोजक नीरज उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।