आगरा एक्सप्रेसवे पर एक चलती कार में अचानक स्टेरिंग के पास आग लग गयी जिसके बाद ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ के चलते तुरंत ही कार को रोककर उसमें सवार सभी लोगों को बाहर निकाला, इस दौरान पूरी कार आग की चपेट में आकर जलने लगी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया और पुलिस टीम ने सभी कार सवार लोगों को दूसरी गाड़ी से घर भिजवाया।
उन्नाव जिले के रहने वाले सुशील रावत गाजियाबाद से अपने घर वापस उन्नाव आ रहे थे तभी कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के पास 181 किलोमीटर पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार की स्टेरिंग के पास अचानक धुंआ उठने लगा जिसको देखकर ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से कार को साइड में रोक कर सभी कार सवार लोगों को बाहर निकाला, देखते ही देखते अचानक कार आग का गोला बन गयी, और सभी लोग बाल-बाल बच गये। ड्राइवर की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कार में चार लोग सवार थे अगर थोड़ी ही देर और हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
कार सवार सुशील रावत ने बताया कि गाड़ी चलाते समय स्टेरिंग से थोड़ा सा धुंआ निकला जिसके बाद मैने गाड़ी जैसे रोकी ही थी आग लग गयी हम लोग तुरंत उतर गये। गाड़ी में रखा सामान जलकर राख हो गया।