शामली।कांधला पुलिस ने कस्बे के मयूर तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि पकड़े गए बाइक चोर का एक साथी बाइक से उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बाइक चोर के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरी की बाइक एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए चोर को जेल भेज दिया है। पुलिस फरार चोर की तलाश कर रहीं है। एसपी नित्यानंद राय के आदेश पर थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह कस्बे के मयूर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया तो बाइक पर बैठा एक युवक बाइक से उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक चला रहे युवक को दबोच लिया। पुलिस ने बाइक का नंबर चेक किया तो बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए युवक की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम साबिर पुत्र अबलू व अपने फरार साथी का नाम सादिक पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला गुजरान कस्बा व थाना कांधला बताया है।