शाजापुर कृषि विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाए। उक्त् निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गत दिवस कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए। कलेक्टर ने अधिकांश योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति अत्यंत धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सीएम हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतो के निराकरण की प्रगति भी धीमी होने पर कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को शिकायतो के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, कृषि उपसंचालक श्री आर.पी.एस. नायक सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानो को खेती के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ मिले। शाजापुर जिला कृषि प्रधान है यहां कृषि एवं उद्यानिकी विगाग को लीड लेनी पड़ेगी। जिले के किसान विभागीय सभी गतिविधियों में हिस्सा लें, यह सुनिश्चित करें। किसानों से लगातार संपर्क में रहे और उन्हें शासन की नवीनतम योजनाएं बताए और लाभांवित भी करें।