दबंगों ने किया मारपीट, पुजारी की गयी जान
#Dabang #marpit #Pujari ki gyi jaan
हमीरपुर जिले में एक पुजारी को झगड़े में बीच-बचाव करना भारी पड़ गया, बीज बचाओ के दौरान पुजारी के सिर पर गंभीर चोट लग गई पुजारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया ,जहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया कानपुर में इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गई है पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है मामला हमीरपुर जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव का है, गांव के अनिल के साथ पुजारी आनंद स्वरूप बैठकर मुस्करा जा रहे थे, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल चालक अनिल के रिश्तेदार मिल गए, रिश्तेदार और अनिल सड़क पर बोलेरो और मोटरसाइकिल खड़ी कर बातचीत करने लगे, तभी गांव का ही एक ट्रेक्टर बीच से निकला ट्रैक्टर की रगड़ मोटरसाइकिल और बोलेरो में लगने से तीनों पक्षों में झगड़ा होने लगा ,बीच-बचाव में पुजारी आनंद स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल पुजारी की कानपुर में इलाज के दौरान मौत होने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, पुलिस पुजारी के शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही है, तो वही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है,