प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों की रोकथाम के लिए सीएम योगी ने मिशन सकती के तहत महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की है इसी की तहत आज महोबा कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्षा दिलाशा तिवारी ने फीता काटकर किया ! उद्घाटन में डीएम,एसपी सहित तमाम समाज सेवी महिलाओं सहित महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हुई !
लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर ऑनलाइन महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते ही महोबा शहर कोतवाली में में डीएम सत्येंद्र कुमार,एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में पालिका अध्यक्षा दिलाशा तिवारी ने महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया ! महिला सुरक्षा को लेकर महोबा शहर के कोतवाली में एक हेल्प डेस्क का उद्घाटन हुआ है जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीयता के साथ-साथ महिला उत्पीड़न रोकना है । जिले के सभी थानों में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क में महिला कर्मियों की तैनाती रहेगी जिसमें महिलाओं,किशोरियों, छात्राओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा ! कोई भी महिला निसंकोच आकर अपनी शिकायत कर सकती हैं उनकी बातों को गुप्त रखा जाएगा ! महिला सुरक्षा सर्वोपरि है कोतवाली में इस योजना के आरम्भ होने से महिलाओं को लाभ मिलेगा ! बेहतर सुरक्षा और वह निडर होकर अपने साथ घटित वारदातों की शिकायत कर पाएंगी ।
महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा सप्ताह में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की है निश्चित रूप से इससे महिला संबंधी बढ़ते अपराधों पर रोकथाम लगेगी ! महिलाएं निडर होकर अपनी शिकायत महिला हेल्प डेस्क में दर्ज करा सकती हैं! मुख्यमंत्री का महिला सुरक्षा को लेकर यह बहुत ही सराहनीय कदम है ।