देश और दुनिया दोनों को कोरोना वायरस को लेकर बड़ा अलर्ट दिया गया है। एक तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को निर्धारित करने में अगले तीन महीने निर्णायक साबित होने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि आगामी त्योहारों के दौरान और सर्दियों के मौसम में पूरी तरह से एहतियात बरतें। कुछ ऐसा ही डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ने कहा है। उन्होंने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के हालात को लेकर फिर से चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में वैश्विक महामारी के हालात नाजुक हो सकते हैं। टेड्रोस ने कहा, हम इस महामारी में नाजुक मोड़ पर खड़े हैं। अगले कुछ महीने बेहद कठिन होने वाले हैं। डब्ल्यूएचओ चीफ ने जोर दिया कि वर्तमान हालात किसी तरह की ‘ड्रिल’ नहीं है। उन्होंने साथ में जोड़ा कि कुछ देश बेहद खतरनाक राह पर चल रहे हैं।