नवरात्रि में देवी के नौ रूपों के पूजा-विधान के तहत को देशभर में महाअष्टमी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। उज्जैन में भी इस मौके पर देवी के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा की गई. यहां के प्रसिद्ध चौबीस खंभा माता मंदिर में महाष्टमी पूजा के मौके पर पारंपरिक रूप से नगर पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उज्जैन के कलेक्टर ने मां दुर्गा की आरती की और परंपरा के मुताबिक देवी को मदिरा प्रसाद का भोग लगाया गया। अष्टमी पर उज्जैन में नगर पूजा के विधान की लंबी परंपरा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पूजा राजा विक्रमादित्य के समय से की जाती रही है। महाष्टमी के मौके पर की जाने वाली इस विशेष पूजा का शहर के लोगों को इंतजार रहता है।