Prime Minister Narendra Modi will inaugurate three projects in his home state of Gujarat today through video conferencing. A statement issued by the Prime Minister's Office said that PM Modi will launch the Kisan Suryodaya Yojana for the farmers of Gujarat. Will inaugurate hospital related to heart disease of children associated with institute and research center
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने गृह राज्य गुजरात में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी गुजरात के किसानों के लिए किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत करेंगे।इसके अलावा पीएम मोदी दो अन्य योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे,इनमें जूनागढ़ जिले में गिरनार रोपवे और अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता हृदयरोग संस्थान और शोध केंद्र से जुड़े बच्चों के हृदयरोग से संबंधित अस्पताल का उद्घाटन करेंगे
#PMModi #Gujarat #Girnar