The “colossal challenges” facing the world — from COVID-19 to climate emergency — can be overcome with global solidarity and cooperation, UN Secretary General Antonio Guterres said in his message on the United Nations Day, marked on October 24.
तब दुनिया द्वितीय विश्व युद्ध से लहुलुहान थी. महज 20 सालों के दौरान 2-2 विश्वयुद्ध हो चुके थे. ऐसे में धरती पर कोई तीसरा विश्वयुद्ध नहीं हो उससे बचाने के लिए एक सशक्त संस्था की जरूरत महसूस की जा रही थी. दुनिया की इसी आवश्यकता ने संयुक्त राष्ट्र जैसे दुनिया की सबसे शक्तिशाली संगठन संयुक्त राष्ट्र को जन्म दिया. इसके लिए एक घोषणापत्र तैयार किया गया और उसे 24 अक्टूबर 1945 को लागू किया गया। जिसके लिए 24 अक्टूबर को हर साल संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। युनाइटेड नेशन की स्थापना के आज 75 साल पूरे हो गए.
#UnitedNationDay #PMNarendraModi #OneindiaHindi