At a time when the coronavirus pandemic has forced most senior citizens indoors, an 87-year-old doctor in Maharashtra Chandrapur district has been going out of his way to attend to his patients in remote villages. He has been travelling barefoot for at least 10 km every day to villages in Mul, Pombhurna and Ballarshah talukas for the last 60 years, providing free doorstep treatment to people.
कोरोना महामारी में जहां एक तरफ देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक 87 साल के बुजुर्ग डॉक्टर घर-घर जाकर कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं। महाराष्ट्र के चन्द्रपुर जिले में ये होम्योपैथिक डॉक्टर रामचंद्र दानेकर बड़ी बहादुरी से गांव-गांव और घर-घर जाकर कोविड मरीजों की मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के मन में एक खौफ पैदा कर दिया है। अब धीरे0 धीरे लोग घर से बाहर आने लगे हैं। लेकिन अभी भी इसका खौफ पूरी तरह से गया नहीं है। बहुत से डॉक्टरों ने कोरोना महामारी के दौरान पेशेंट्स देखने बंद कर दिए थे। लेकिन इनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि ऐसे समय भी ये लोगों के घर गए और उनका इलाज किया।
#Maharashtra #RamchandraDanekar##MedicalTreatment #COVID19