Kapil Dev Health Update: Kapil Dev की हालत स्थिर, अभी भी ICU में ही भर्ती | वनइंडिया हिन्दी

Views 117


Legendary Indian cricketer Kapil Dev has suffered a heart attack and underwent angioplasty at a hospital in Delhi according to reports. Former India captain and one of the finest all-rounders that the cricket world has produced, Kapil Dev led India to their first World Cup triumph in 1983.Currently Kapil dev is admitted in ICU and under close supervision of Dr. Atul Mathur and his team. Kapil Dev is stable now and he is expected to get discharged in couple of days.

भारत के दिग्गज क्रिकेटर को दिल का दौरा पड़ा है जिसके बाद उनको सर्जरी के लिए दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के आधार पर यह जानकारी मिली है। बताया गया है उनकी एंजियोप्लास्टी की जा रही है। बता दे क्रिकेट के इतिहास में महान आलराउंडर के रूप में कपिल देव का नाम जाना जाता है । उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बन कर टीम को अनेक बार विजय दिलाई ।वह आईसीयू में भर्ती हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम उनकी देखरेख कर रही है। कपिल देव अब स्थिर हैं और उन्हें कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।



#KapilDevheartattack #KapilDev #FortisEscorts

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS