फांसी पर लटका मिला किशोर का शव, परिजनों की पुलिस से हुई झड़प

Patrika 2020-10-23

Views 57

यूपी के कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी एक किशोर का शव मंगलवार को गांव के बाहर फांसी पर लटका मिला। घटना से उत्तेजित परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए काफी देर तक शव को पेड़ से नहीं उतरने दिया। जिसको लेकर परिजनों की पुलिस से झड़प भी हुई। मामले की जानकारी मिलते ही छिबरामऊ के एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए।

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी 16 वर्षीय सत्यम पुत्र राजू की खिरिया गांव निवासी सर्वेंद्र पुत्र साहब सिंह से 18 सितंबर को बच्चों के विवाद में मारपीट हो गई थी। जिसका सौरिख थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया था। एक दिन पहले ही नादेमऊ चौकी पुलिस मिर्जापुर निवासी सत्यम के चाचा भूरे को पूछताछ के लिए चौकी पर ले गई थी। इस बीच सत्यम भी देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह सत्यम का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक सत्यम के पिता राजू नोएडा में किसी प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करते हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जबकि उसके दो छोटे भाई शिवम और किशन गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी में हाथ बंटाने के साथ ही पढ़ाई करते हैं।

परिजनों ने खिरिया निवासी सर्वेंद्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस को शव भी पेड़ से नहीं उतारने दिया। जिस कारण उन लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई। मामले की सूचना मिलने पर दोपहर बाद एसडीएम छिबरामऊ देवेश गुप्ता व सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा भी मौके पर पहुंच गए। मामले की पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने गहनता से जांच करते हुए साक्ष्यों को एकत्र किया। खबर लिखे जाने तक आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए परिजनों ने शव को उतरने नहीं दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS