Onion has once again started tearing people's tears, you will be surprised to hear the prices of onion in Punjab, in Chandigarh onion prices reached Rs 120 a kg on Thursday. On the other hand, in Ludhiana, onion prices have reached Rs 100. Talking about the whole country, onion prices have risen from Rs 2 to Rs 47 per kg in a single day, but let us tell you that it is not that onions have been everywhere. If you look at the data of the Ministry of Consumer, on Thursday the cheapest onion in Rajkot, Gujarat sold 25 rupees per kg.
प्याज ने एक बार फिर लोगों के आंसू निकालने शुरु कर दिए हैं, पंजाब में तो प्याज की कीमतें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे,चंडीगढ़ में गुरुवार को प्याज के दाम 120 रुपए किलो तक पहुंच गए। वहीं लुधियाना में भी प्याज की कीमतें 100 रुपये तक पहुंच गई हैं। वहीं पूरे पूरे देश की बात करें तो एक ही दिन में प्याज के दाम में 2 रुपये से लेकर 47 रुपये प्रति किलो तक उछाल आया है।लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि हर जगह प्याज लोगों का रुला ही रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो गुरुवार को गुजारत के राजकोट में प्याज सबसे सस्ता 25 रुपये किलो बिका।
#OnionPriceToday #OnionPrice