JNU alumnus umar Khalid, arrested in the Delhi riots case, has accused the Tihar jail administration. umar Khalid, who appeared in the court on Thursday, has said that he is neither allowed to go outside the cell nor is allowed to talk to anyone in jail. umar Khalid said that he is constantly being kept in solitary confinement in jail.
दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को अदालत में पेश में हुए उमर खालिद ने कहा है कि उनको न तो सेल के बाहर जाने की इजाजत दी जाती है और न ही किसी से जेल में बात करने की छूट है. उमर खालिद ने कहा कि उन्हें जेल में लगातार एकांत कारावास में रखा जा रहा है.
#DelhiRiots2020 #UmarKhalid #TiharJail