शामली की कांधला पुलिस ने कांधला थाने के टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलाह भी बरामद किया है पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ संबंधित धाराओं धारा में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह एसआई अनूप कुमार के साथ क्षेत्र के एल्बम बनेड़ा मार्ग पर गश्त कर रही थी गश्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दे जो पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ ले जिसके कब्जे से एक पोनिया बंदूक 12 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए पकड़ा गया आरोपी ने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ काला निवासी एलम बताया है। थाना प्रभारी ऐसे कर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवक कांधला थाने का टॉप टेन बदमाश है जिसके ऊपर शामली जनपद सहित अन्य जनपदों में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी कांधला पुलिस कई माह से तलाश कर रही थी फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।