The BJP released its vision document for the Bihar assembly elections on Thursday. On this occasion, the main things related to the vision document of BJP were presented by the Finance Minister Nirmala Sitharaman to the media. In this vision document, BJP has promised that every Biharis will be given Corona vaccine for free. Many opposition parties targeted this BJP promise. On social media, people also started using the hashtag #vaccineelectionism. And big news of the day.
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट गुरुवार को जारी किया. इस मौके पर बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट से जुड़ी प्रमुख बातें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया के समक्ष रखीं. इस विजन डॉक्यूमेंट में बीजेपी ने वादा किया है कि हर बिहारवासियों को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जाएगा. बीजेपी के इस वादे पर कई विपक्षी दलों ने निशाना साधा. सोशल मीडिया पर लोगों ने #vaccineelectionism हैशटैग भी यूज़ करना शुरू कर दिया. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi