At the Sheikh Zayed Stadium, Virat Kohli’s jawans beat Eoin Morgan’s surmons all round, in a very one-sided match, RCB defeated KKR by 8 wickets, know what made KKR such a bad defeat. KKR captain Eoin Morgan won the toss and decided to bat first which proved to be a complete failure. Kolkata team’s batting was very poor, KKR could only manage 84 runs after losing 8 wickets after 20 overs Kolkata captain Eoin Morgan scored the highest 30 runs.
आईपीएल 2020 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। आरसीबी के गेंदबाजों के आगे केकेआर की मजबूत बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 20 ओवर में टीम 8 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में आरीसीबी की टीम ने 2 विकेट खोकर 85 रन बनाकर इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। इस मैच में महज 84 रनों का बचाव करते हुए, केकेआर की टीम कभी भी नियंत्रण में नहीं दिखी और यह मैच विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए एक आसान मैच था। इस मैच में मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरू से ही कई गलतियां की जिसकी वजह से टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। इस वीडियो में हम आपको मैच नंबर 39 में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा की गयी वो 3 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर टीम ने नहीं की होती तो शायद मैच के नतीजे कुछ और हो सकते थे।
#IPL2020 #KKRvsRCB #ViratKohli