Sonu Sood Durga puja pandal: लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मजदूर बिना किसी परवाह के सैकड़ों मील पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े। ऐसे में Lockdown में मजदूरों के लिए ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बनकर सामने आए। वह खुद सड़क पर उतरे और गरीब, जरूरतमंद मजदूरों (Migrant workers) की मदद की। अब कोलकाता में एक दूर्गा पूजा पंडाल (Durga puja pandal) की थीम सोनू सूद पर रखी गई है।
#DurgaPuja #SonuSood #MigrantWorkers