Kangana Ranaut has shared pictures and video from the wedding of her cousin, Karan. She also shared pictures of her outfit from the wedding. Sharing a video from the wedding ceremony, Kangana wrote that while she felt happy about welcoming her sister-in-law into the family, it also made her sad to think about her parents. “Bless Karan and Anjali, a daughter has come to our house today, but when I think of Anjali’s parents, my heart becomes heavy. Today her house will be deserted, they cut out a part of their heart and gave it to us. Today their daughter’s room must be empty. There no bigger donation than giving away one’s daughter (kanyadaan),” Kangana wrote in her tweet.
लीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangna Ranaut) इन दिनों अपने गृहक्षेत्र पहुंची हुई हैं. कंगना अपने चेचेरे भाई की शादी में शरीक होन के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भांबला पहुंचीं और चचेरे भाई की शादी में शरीक हुईं. कंगना ने एक रस्म अदाएगी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में शेयर किया है, जो वायरल हुआ है. दरअसल, वीडियो में कंगना वर और वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचीं तो पंडित ने उनसे कहा कि वह शगुन के तौर पर दुल्हन को पैसे भी दें. इस पर मजाकिया लहजे में कंगना मंडयाली भाषा में कहती हैं ‘कोई पैसे देआ, पैसे ता मैं लेंदे नी हैं. (कोई पैसे दो, पैसे तो मैं लाई नहीं हूं). ऐसा कहते ही वहां आसपास मौजूद लोग और कंगना हंसने लगती हैं.वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- 'करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आई है. मगर जब मैं अंजलि के माता-पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है. आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं'.
#KanganaRanautBrotherMarriageViralVideo