Former jail MP Anand Mohan was shifted from Saharsa to Bhagalpur Jail in a hurry. On this, former MP wife Lovely Anand termed it a complete action against the rule and threatened Anand Mohan's life. During this, he attacked CM Nitish fiercely.
जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को देर रात आनन-फानन में सहरसा से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया. इस पर पूर्व सांसद पत्नी लवली आनंद ने इसे नियम के विरुद्ध पक्षपात पूर्ण कार्रवाई बताते हुए आनंद मोहन की जान को खतरा बताया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला.
#BiharElection2020 #BhagalpurJail #AnandMohan