Important information has been revealed in the inquiry of Chinese espionage network. Quincy, the young woman caught in the espionage case, has received information during the interrogation. During interrogation, the investigating agencies came to know that China had asked its Indian espionage team to give internal information of big offices including the Prime Minister’s Office.
चीनी जासूसी नेटवर्क की पूछताछ में अहम जानकारी सामने आई है. जासूसी मामले में पकड़ी गई युवती क्विंसी से पूछताछ में जानकारी मिली है. जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान पता चला कि चीन ने अपनी इंडियन जासूसी टीम को प्रधानमंत्री कार्यालय समेत बड़े कार्यालयों की आंतरिक जानकारी देने को कहा था. यह जानकारी ग्रेडिंग के हिसाब से देने के लिए कहा गया था. मसलन बडे कार्यालय में कौन शख्स अहम हैं.
#China #ChineseSpy #PMO #OneindiaHindi