Computer, and attribute and its functions Computer system Computer initial words and units

Vikas Guru 2020-10-21

Views 26

COMPUTER kya hai kampyootar kee kya visheshata hai kampyootar ke kya kaary hain aur kampyootar sistam mein prosesing yoonit kya hai aur kampyootar sistam kya hota hai

यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता इसकी क्षमता सीमित है यहां अंग्रेजी शब्द कंप्यूटर से बना है जिसका अर्थ है गणना करना हिंदी में इसे संगणक भी कहा जाता है इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस कराने तथा इकट्ठा करने के लिए किया जाता है कंप्यूटर एक ही यंत्र है जो डाटा ग्रहण करता है वह इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस करता है कंप्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है इसकी स्मरणशक्ती मनुष्य से ज्यादा मानी गई
है

कंप्यूटर संबंधी प्रारंभिक शब्द
डाटा या अव्यवस्थित आंकड़ा यह तथ्य है यह प्रोसेस के पहले की अवस्था है साधारण डाटा दो भागों में विभाजित करते हैं
(a) संख्यात्मक डाटा इस तरह के डाटा में 0 से 9 तक के अंको का प्रयोग होता है जैसे कर्मचारियों का वेतन परीक्षा में प्राप्त अंक गणना रोल नंबर अंकगणितीय
संख्याएं होती है
(b) अल्फा न्यूमैरिक डाटा इस तरह के डाटा में अंकों अक्षरों तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है जैसे पता लिखने के लिए
(2) सूचना यहां अव्यवस्थित डाटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम है जो व्यवस्थित होता है

कंप्यूटर की विशेषताएं
यह तीव्र गति से कार्य करता है समय की बचत भी कराता है
यह त्रुटि रहित कार्य भी करता है इसमें गलती करने के चांस नहीं होते
यह स्थाई तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है
यह पूर्व निर्धारित निर्देशों के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम होता है

कंप्यूटर के उपयोग
शिक्षा के क्षेत्र में
वैज्ञानिक अनुसंधान में
रेलवे तथा वायुयान आरक्षण में
बैंक में
रक्षा के क्षेत्र में
व्यापार यानी बिजनेस में
प्रशासन में
चिकित्सा विज्ञान यानी मेडिकल साइंस में
प्रकाशन में
संचार में
मनोरंजन में

कंप्यूटर के कार्य
डाटा संकलन
डाटा संसाधन
डाटा संचयन
डाटा निर्गमन

डेटा प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग कंप्यूटर के निर्माण से पहले निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डेटा का संकलन संचयन संसाधन और निर्गमन विधि से होता था जिसे डेटा प्रोसेसिंग कहते थे जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ इन सभी कार्यों के लिए कंप्यूटर का उपयोग होने लगा इसे इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग (ईडीपी) कहते हैं डेटा प्रोसेसिंग का मुख्य लक्ष्य अव्यवस्थित डेटा से व्यवस्थित डेटा प्राप्त करना है जिसका उपयोग निर्णय लेने के लिए होता है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS