नवरात्र में इन बच्चों के समूह ने जो किया, जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Patrika 2020-10-21

Views 1

नवरात्र में इन बच्चों के समूह ने जो किया, जानकर आप हो जाएंगे हैरान
#Navratri #Baccho ka samuh #karte hain yah kaam
मेरठ। नवरात्र पर पूरे नौं दिन और दशहरे तक चलने वाले पर्व में साझी के गीतों का अपना विशेष महत्व है। इन गीतों को गाते हुए छोटे बच्चे जब हाथ में दीपक लेकर निकलते हैं तो मोहल्ले और गांव में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। एकता और भाईचारे की मिसाल सांझी भगवान राम के गुणों का बखान करने वाली रामलीला की भांति ही होती है। गांवों में गोबर तथा सरकंडों से सांझी दीवार पर बनाई जाती है, जिसे बच्चियां 'सिंझा' कहती हैं। प्रतिदिन गीत गाकर और दीपक जलाकर बच्चों का समूह अपने घर चला जाता है। दस दिनों तक शाश्वत चलने वाली क्रिया का अंत दशहरे पर होता है। सांझी के गाए जाने वाले गीतों में 15 वर्ष तक के बच्चे भाग लेते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS