भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा यह गांव, ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने दिए जांच के आदेश
#Bharastachar #Bhet #Gaav #gram pradhan #Dm se sikayat gramino ki
गाजीपुर। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार सभी विभागों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर रही है। ताकि देश व प्रदेश में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो सके और पारदर्शिता बनी है। लेकिन गाजीपुर में भ्रष्टाचार है कि रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जी हां भारत सरकार के द्वारा गांव के विकास के लिए करोडो रुपए का बजट आया था ताकि जिले के गांव के नागरिक भी भारत सरकार के द्वारा चलाई गई मुहिम का लाभ उठाकर विकास से जुड़ सकें । लेकिन भारत सरकार के द्वारा भेजी गई बजट लाभार्थियों के पास ना पहुंचकर अन्य लोगों के द्वारा कैसे बंदरबांट कर लिया जाता है । इसकी बानगी जनपद के एक दो नहीं बल्कि प्रत्येक गांव में देखा जा सकता है । ऐसा ही एक मामला बाराचावर ब्लॉक के कमसड़ी गांव में उस वक्त देखने को मिला जब डीएम के निर्देश पर जांच अधिकारी गांव में जांच करने पहुंचे। जहां पर जांच अधिकारी की जांच में मामला सामने आया कि इस गांव में प्रधानमंत्री आवास और शौचालय के लिए लाखों रुपया भेजा गया। लेकिन गांव के विकास के लिए आये बजट में ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से बंदरबाट कर ग्रामीणों को आधा अधूरा शौचालय और आवास मिल पाया।