5G Internet Speed: मौजूदा समय में हाई स्पीड इंटरनेट सबकी जरूरत है। ऐसे में दुनियाभर के कई देशों में 5G Network शुरू हो चुका है, तो कई देश इसका ट्रायल शुरू करने वाले हैं। इस बीच इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) को टेस्ट करने वाली कंपनी के मुताबिक, दुनिया में सबसे तेज 5G डाउनलोड स्पीड (5g download speed) सऊदी अरब में है। जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया है। वहीं, भारत में भी अब 5G नेटवर्क की दिशा में काम शुरू हो चुका है।
#InternetSpeed #5GInternet #FastestInternet