23 साल बाद तिहरे हत्याकांड का फैसला, 6 को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा

Patrika 2020-10-20

Views 9

1997 में हुए खूनी संघर्ष को लेकर आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया । न्यायालय ने 6 लोगों को दोषी करार मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । सभी आरोपियों को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है ।
बता दें कि थाना छाता क्षेत्र के अंतर्गत गांव बुहारी में जमीन के पट्टे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था । इस विवाद में 3 लोगों के गोली लगने के कारण मौत हो गई थी । वही 4 लोग घायल हुए थे । वही अधिवक्ता नंदकिशोर उपमन्यु ने जानकारी देते हुए बताया छाता के गांव गुहारी में 23 साल पहले तिहरा हत्याकांड हुआ था और इस हत्याकांड में कुल 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था । 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा आज सुनाई गई है ए डी जे 8 की अदालत में दोषियों को सजा सुनाई है । एक जो आरोपी था उसे जुवेनाइल कोर्ट ने बरी किया था । दोनों पक्षों में जब झगड़ा हुआ था तो तत्कालीन प्रधान सुखी चंद बलिक राम व कचरा की मौत हुई थी । उन्होंने यह भी कहा कि मृतक सुखी चंद्र जो थे वह मौजूदा मंत्री लक्ष्मीनारायण के रिश्तेदार थे । 5 मई 1997 को विवाद हुआ था ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS