नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा, लाल वस्त्रों में करें उपासना। Navratri Maa Katyayni

Jansatta 2020-10-20

Views 6

Navratri Day 6 Pooja: नवरात्रि के छठे द‍िन देवी के जिस रूप का पूजन होता है वे मां कात्यायनी (Maa Katyayni) कहलाती हैं। मां कात्यायनी अपने भक्तगणों पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि रखती हैं। वैसे यह अमरकोष में पार्वती के लिए दूसरा नाम है, संस्कृत शब्दकोश में उमा, कात्यायनी, गौरी, काली, हेमावती, इस्वरी इन्हीं के अन्य नाम हैं। शक्तिवाद में उन्हें शक्ति या दुर्गा, जिसमें भद्रकाली और चंडिका भी शामिल है, कहा जाता है। मां कात्यायनी को प्रसन्न करना कठिन नहीं है अगर आप उनकी सच्चे मन से पूजा आर्चना करते है तो वे आप हर कष्ट को दूर करेगीं। माना जाता है कि देवी कात्यायनी की पूजा से घर में सुख शान्ति का आह्वान होता है।

#Navratri2020 #MaaKatyayni #MaaDurga

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS